https://laxmirangam.blogspot.com/ इस ब्लॉग की सारी रचनाएं मेरी मौलिक रचनाएं हैं। ब्लॉग पर आपकी हर तरह की टिप्पणियाँ आमंत्रित हैं।
मेरा आठवाँ प्रकाशन / MY Seventh PUBLICATIONS
मेरे प्रकाशन / MY PUBLICATIONS. दाईं तरफ के चित्रों पर क्लिक करके पुस्तक ऑर्डर कर सकते हैंं।
शुक्रवार, 12 फ़रवरी 2021
जिंदगी का सफर

मंगलवार, 9 फ़रवरी 2021
प्यार
प्यार
कोई बातें करके
किसी के लहजे को चाहता है।
तो कोई किसी की मुस्कान पर
फिदा हो जाता है।
किसी को किसी की आँखें
पसंद आती हैं,
तो किसी को लटें।
कोई किसी की चाल पर
बिक जाता है
तो कोई तन के ढाल पर
टिक जाता है।
कोई किसी की लिखावट पर
झूम जाता है
तो कोई किसी की लेखनी को
चूम जाता है
कोई किसी को
हाजिर जवाबी के लिए
पसंद करता है
तो कोई किसी का स्वभाव
पसंद करता है।
किसी को किसी का
मौन होना भाता है
तो किसी को किसी का
गौण होना भाता है।
किसी को गालों का
डिंपल भाता है
तो किसी को स्वभाव का सिंपल भाता है।
किसी को पतली
उंगलियां भाती हैं
तो किसी को नाक की नथनिया भाती है।
कहना मुश्किल है कि
ये नादान दिल
कहाँ अटक जाए
किसकी खातिर
कहाँ भटक जाए।
इस जमाने में
प्यार हो जाने के
न जाने कितने रास्ते हैं
क्योंकि भगवान ने
इंसान बनाए ही
प्यार करने के वास्ते है।
........
