मेरा आठवाँ प्रकाशन / MY Seventh PUBLICATIONS

मेरा आठवाँ प्रकाशन  / MY Seventh PUBLICATIONS
मेरे प्रकाशन / MY PUBLICATIONS. दाईं तरफ के चित्रों पर क्लिक करके पुस्तक ऑर्डर कर सकते हैंं।

गुरुवार, 5 अक्तूबर 2017

Laxmirangam: हिंदी की वर्तनी के परिवर्तन

Laxmirangam: Changes of spelling of Hindi: Changes to spelling of Hindi (http://www.hindikunj.com/2014/12/the-spelling-of-hindi.html) (Published in Hindi Kunj on 5.12.2014). .

सोमवार, 2 अक्तूबर 2017

ये कैसा दशहरा

                           ये कैसा दशहरा

आज मेरे देश में 
ये क्या हो रहा है.
दहशत भरी है हवा में,
डर लग रहा है, 
कहीं इस  देश में
इस दशहरा में रावण की जगह,
राम तो नहीं जल रहा है.


पता नहीं कबसे,
हर दशहरे रावण जल रहा है,
पर आज देश में 
लंकेश का 
राज चल रहा है.
होलिका दहन की जगह 
शायद सीता दहन हो रहा है.


उठो नागरिक, 
अब बनो राम
दो दश-आनन को ज्ञान दान, 
शर चाप सँभालो फिर से तुम, 
दस आनन धड़ छोड़ गिरें
राक्षस सेना बेहोश मरे, 
फिर रामराज्य आ जाए यहाँ,
रावण कहीं भी जाए समा. 
दानव को वीर गति दे दो
भारत को फिर से मति दे दो.