प्राथमिकता...
जब सवारियों के बारे में सर्वे किया गया तो पता चला कि एक लड़की जो अभी पढ़ रही है, निश्चित तौर पर प्रतिदिन उसी गाड़ी से अपने स्कूल आती - जाती है.
अब जापान रेल्वे पुनः सर्वे करवा रहा है कि गाड़ी को मार्च 2016 के बाद बंद कर दिया जाए.
हाल ही में किसी अखबार में पढ़ा ... बहुत अच्छा लगा... इसलिए मैं इसे अपने ब्लॉग द्वारा साझा कर रहा हूँ...
जापान में एक रेलगाड़ी में सवारियों को कम होने के कारण वह व्यावसायिक नहीं पायी गई.
इसलिए रेल्वे वालों ने उसे बंद करने का ठान लिया.
जब सवारियों के बारे में सर्वे किया गया तो पता चला कि एक लड़की जो अभी पढ़ रही है, निश्चित तौर पर प्रतिदिन उसी गाड़ी से अपने स्कूल आती - जाती है.
इसी के कारण जापानी रेल्वे के अधिकारियों ने गाड़ी को रद्द करना ही रद्द कर दिया.
उनका सोचना था कि गाड़ी रद्द करने से बाला की शिक्षा में अवरोध होगा और वह सही समय पर स्कूल नहीं आ - जा सकेगी.
रेल्वे ने जापान में शिक्षा की प्रथमिकता के कारण गाड़ी नियमित रूप से चलाना जारी रखा.
इस मार्च में बालिका की स्कूली शिक्षा समाप्त हो जाएगी.
अब जापान रेल्वे पुनः सर्वे करवा रहा है कि गाड़ी को मार्च 2016 के बाद बंद कर दिया जाए.
एक इकलौती लड़की के स्कूल जाने में व्यवधान के कारण जापानी रेल्वे ने एक पूरी गाड़ी साल भर चलाया..
उनके दृढ़ संकल्प को प्रणाम.
--------------------------------------
एम.आर अयंगर.
सिकंदराबाद
8462021340.