मानसिकता
सर्वोन्मुखी विकास
अपना ध्येय होना चाहिए,
प्रकृति के संग
मानव - नाव खेना चाहिए.
पंचभूतों से बना
माटी का पुतला आदमी,
कृतज्ञ परमेश्वर का
होना, इंसानियत है लाजमी.
आदमी संपूर्ण है
क्या ? एक के वर्चस्व से,
प्रकृति खोती है
संबल, एक के भी ह्रास से,
लौटती अपने वजूद
में, अपनी तरह के प्रयास से.
अंजाम इसका ही तो
है – कभी - बरसात होती ही नहीं,
और कभी तो नदियों
की सीमाएं होती ही नहीं.
बीमारियाँ इतनी
बढ़ी कि माएँ सोती भी नहीं.
रूप प्रकृति क्रोध
को, कहते हैं हम भूचाल - अकाल,
सागर में आए बाढ ,
नहीं क्या काल यह विकराल ?
आज वादियाँ कराह
रही हैं, जीवन को पनाह नहीं है.
प्रकृति कहर बरपा
रही है, बादल फट – फट बरस रहे हैं.
गंगाजी अपना हक
माँग रही हैं, कोप में महादेव को बहा रही हैं.
महा जल प्लावन हो
रहा है, शिखर टूटकर बिखर रहे हैं,
लेकिन मानव है कि –
आज भी प्रकृति से होड़ करता है,
प्रकृति संग चलना
नहीं चाहता, उस पर विजय पाना चाहता है,
और जब प्रकृति
बिफरती है तो य़े मानव बिखर जाता है.
========================================================
एम.आर.अयंगर.