मेरा आठवाँ प्रकाशन / MY Seventh PUBLICATIONS

मेरा आठवाँ प्रकाशन  / MY Seventh PUBLICATIONS
मेरे प्रकाशन / MY PUBLICATIONS. दाईं तरफ के चित्रों पर क्लिक करके पुस्तक ऑर्डर कर सकते हैंं।

बुधवार, 9 मई 2018

आँसू

आँसूं





किसी की साँसों में ना घोलो अपनी साँसों को,
उनमें मिलकर वो अपनी अहमियत को खो देंगी
किसी की साँसो के संग पराई भी हो जाएँ,
तो दुखेगा मन कि साँसें भी मेरी अपनी नहीं.

किसी की साँसों में उलझी हैं तेरी साँसें क्यों ?
किसी की राह सदा तकती तेरी निगाहें क्यों ?
उखड़ेगी उसकी साँस तो क्या लौटेगी तेरी साँस,
न जाने लिए बैठी है क्या तू मन में आस.

खुद अपने ही आँसू न रोया करो,
दूसरों को न आँसू रुलाया करो,
बाँट सकते हो आँसू किसी के भी तुम,
पर किसी को न आँसू बॉँटा करो.

बेवजह आँसुओं को ना बहाया करो,
कुछ खुशी के लिए भी बचाया करो,
अब अकारण ही रोना करो बंद तुम,
रोकर सुखा दोगी अश्क स्वच्छंद तुम,

भावनाएँ जो बहती हैं आँसुओं के संग,
रूठ जाएँगी आँसू को जो होगी तंग,
भावनाओं से तुम यूं न खेला करो,
खुद ही अपने से क्यों तुम झमेला करो.

न बँट पाएँगे ना ही झर पाएँगे,
सुख दुख भी मन में सिमट जाएँगे
कितना सँभालोगी सुख दुख का ये बोझ तुम,
इक दिन तुमको लेकर ये ढल जाएगी,

इसलिए अभी से करो यत्न तुम,
आँसुओं को बचाओ ना करो खत्म तुम,
बीता जो जीवन रीता गया ,
पर बचे को तो अब मत करो भस्म तुम.
....

6 टिप्‍पणियां:

  1. जी नमस्ते , आपकी लिखी रचना ब्लॉग "पांच लिंकों का आनन्द" में मंगलवार 24 मार्च 2020 को साझा की गयी है......... पाँच लिंकों का आनन्द पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!

    ......
    सादर
    रेणु

    जवाब देंहटाएं
  2. वाह!! अदभुत सृजन ,रेणु जी के वजह से आज इसे पढ़ने का सौभाग्य मिला ,सादर नमन आपको

    जवाब देंहटाएं
  3. भावनाओं से तुम यूं न खेला करो,
    खुद ही अपने से क्यों तुम झमेला करो
    बहुत अच्छी सीख। सीधे सादे अंदाज की रचना जिसके गहरे अर्थ भावुक कर गए।

    जवाब देंहटाएं
  4. न बँट पाएँगे ना ही झर पाएँगे,
    सुख दुख भी मन में सिमट जाएँगे
    कितना सँभालोगी सुख दुख का ये बोझ तुम,
    इक दिन तुमको लेकर ये ढल जाएगी,
    वाह!!!
    बहुत ही लाजवाब अद्भुत ....।

    जवाब देंहटाएं

Thanks for your comment. I will soon read and respond. Kindly bear with me.