लिखना है...
शब्दों को एकत्र कर, बाँध
दिया एक साथ,
समझाया उनसे कहा, मत कर यह
बदमाश,
फिर भी जो तनते रहे, जबरन
उनके साथ.
संग सभी को बाँधकर, कहा
शब्द विन्यास,
कविता फिर भी बन गई, भले न
कोई खास.
डाल दिया है ब्लॉग पर, सबके
पढ़ने को,
जिसको जैसी भी लगे, टिप्पणी
करने को.
सभी दोस्तों ने कहा- कितनी अच्छी है,
मेरा मन था कह रहा- अब तक कच्ची है.
==================
कुछ भी लिखने के लिए,
नहीं न लिखना है,
भावनाओं से सराबोर,
मन को उद्वेलित करने वाली,
चंचल अभिव्यक्तियों को,
समावेश कर,
रचना लिखना है.
जिसमें-
एक दिशा हो, एक प्रवाह हो,
एक समस्या या एक समाधान हो,
एक संदेश हो,और संभवतः
शब्द विन्यास हो...
कुछ ऐसा लिखना है.
------------------------------------------------------
एम.आर.अयंगर.
sam -samanwybad ki lekan sahili auy vinyas ki kuch -kuch darshnik abhuvykati,( sir ji, hindi me likhne ke liye hindi vizet jodane ki mahti kripa kare,)sadar
जवाब देंहटाएंबहुत बहुत धन्यवाद श्रीमान.
हटाएंआपको मेरा मेल संदेश आपकी पोस्ट पर मिला होगा.
कृपया आवश्यकता जाहिर करें.
अयंगर.
बेहतरीन भावपूर्ण प्रस्तुति,सादर.
जवाब देंहटाएंcomment ka word verification blog ke liye shi nhin hai....
आभार जनाब.
हटाएंआपकी अंतर भावना कविता में झलक रही है। अयंगर जी लिखते रहो। अपनी अभिव्यक्ति करो, पाठक जरूर पसंद करेंगे।
जवाब देंहटाएंआपका प्रोत्साहन भरा संदेश - मन बल्लियों उछल रहा है.
हटाएंआभार श्रीमान.
आशा है आपने ब्लॉग देखा होगा.
धन्यवाद.
अयंगर.
एक दिशा हो, एक प्रवाह हो,
जवाब देंहटाएंएक समस्या या एक समाधान हो,very nice....
महोदया.
हटाएंआप जैसो के प्रोत्साहन से ऊर्जा मिलती है..
आभार
अयंगर.
कुछ भी लिखने के लिए,
जवाब देंहटाएंनहीं न लिखना है,
सच....
बहुत बढ़िया..
सादर
अनु
जवाब देंहटाएंठीक है.