होली मिलन
आज होली है,
होली मिलन है.
इस बार हमने होली में,
एक भी पेड़ नहीं काटा.
खेत में हल जोतने से मिले
ठूंठों को इकट्ठा कर,
होली बनाया.
मुहल्ले वासियों से घर घर का
जलावन - लकड़ी का कूड़ा,
टूटे - भी किसी तरह के - फर्नीचर,
चौखट, पल्ले, दरवाजे
या टूटा फूटा पालना,
इत्यादि..... मांग कर इकट्ठा कर लिया.
जिनने भी जो भी बेकार समझा दे दिया
और हमने ले लिया,
इन सबको होली में सजा दिया.
साथ में सजाया,
अपने अपने आपसी मतभेद,
दुश्मनियाँ और बुराईयाँ,
याद किया प्रह्लाद को,
और किया ‘होलिका” दहन.
बताशों संग आपस में खुशियाँ बाँटे,
अबीर – गुलाल से माहौल और भी रंगा-रंग किया,
जीवन से कड़वाहट दूर हुई,
मिठास के लिए फिर नई जगह बन गई
वैसे ही अपनी हरकतों से,
और ऊपर वाले की दया से,
हम कुछ ज्यादा ही मीठे हो गए हैं,
अब जिह्वा पर स्वाद की बजाय,
अब जिह्वा की मिठास का,
आनंद ज्यादा आने लगा है.
यह था एक प्रयास,
सुधार और भी संभव है,
इस बार हमने पर्यावरण और वातावरण,
दोनों पर थोडा थोड़ा ध्यान दिया है.
देखें अगली होली तक,
क्या क्या नया सोच पाते हैं.
होली मुबारक.
होली मिलन मुबारक.
एम.आर.अयंगर.
होली की हार्दिक शुभकामनाएँ!
जवाब देंहटाएंश्रीमान,
जवाब देंहटाएंआप सब को भी होली की हार्दिक शुभकामनाएँ
होली की हार्दिक शुभकामनाएँ
जवाब देंहटाएंआपकी पोस्ट कल के चर्चा मंच पर है
आभार, चर्चा मंच में शामिल करने हेतु.
हटाएंआप सबको भी होली की हाज्ञदिक शुभेच्छा.
अयंगर.
होली के माध्यम से पेड न काटने का संकल्प प्रकृति प्रेम को दिखाता है। आपने कविता में सांरस्कृतिक संदर्भ भी जोडे उत्कृष्ट कविता पहुंचाने के लिए धन्यवाद।
जवाब देंहटाएं
जवाब देंहटाएंहृदयस्पर्शी भावपूर्ण प्रस्तुति.बहुत शानदार भावसंयोजन .आपको बधाई.होली की हार्दिक शुभ कामना .
ना शिकबा अब रहे कोई ,ना ही दुश्मनी पनपे
गले अब मिल भी जाओं सब, कि आयी आज होली है
प्रियतम क्या प्रिय क्या अब सभी रंगने को आतुर हैं
हम भी बोले होली है तुम भी बोलो होली है .